प्रधान पति पर भाजपा में वोट देने को पिस्टल दिखा दबाव बनाने का आरोप

मारपीट कर जान से मारने की धमकी की भी पुलिस से हुई शिकायत
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। .13 मई 2024
#बिधूना,औरैया। इटावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीसरमऊ मतदान केंद्र पर अपने वृद्ध बाबा को लेकर वोट डालने गए एक व्यक्ति ने बीसरमऊ की प्रधान आशा यादव के पति धर्मेद्र यादव पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने के लिए पिस्टल लगाने और भाई के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। .प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला राय सिंह बीसरमऊ थाना अछल्दा निवासी विनोद कुमार यादव पुत्र हरिकिशन यादव ने सोमवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका भाई बृजेश अपने लगभग 85 वर्षीय वृद्ध बाबा साहूकार को लेकर पूर्वान्ह 11 बजे वोट डलवाने प्राथमिक विद्यालय बीसरमऊ के मतदान केंद्र पर गया था, जहां मतदान केंद्र पर पहले से मौजूद प्रधान पति धर्मेद्र यादव ने अपने साथियों योगेंद्र यादव, कौशल, सौरभ यादव, विवेक यादव व कौशल निवासीगण नगला भगत के साथ मिलकर सत्ता पक्ष भाजपा के लिए जबरन वोट डालने के लिए धमकाने लगे और विरोध करने पर पोलिंग बूथ के अंदर ही उसके भाई की मारपीट करने लगे, साथ ही प्रार्थी के साथ भी धर्मेंद्र ने पिस्टल लगा दी, और कहा कि अगर चिल्लाया तो जान से मार देंगे। बाद में उपरोक्त आरोपी धमकाते हुए स्कॉर्पियो कार से भाग गये। शिकायती पत्र में पीड़ित ने कहा है कि आरोपियों की धमकी से उसका परिवार बेहद दहशत में है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।