जनपद औरैया के अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दी बधाई

डा धर्मेन्द्र गुप्ता स्टेट हेड संपादक
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज 
औरैया में डीएम एसपी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150वी जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समाज में एकता अखंडता एवं सदभावना का संदेश दिया।
जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर समाज में एकता, अखंडता एवं सद्भावना का संदेश प्रसारित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा “Run For Unity 2025” का थाना कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत (थाना कोतवाली औरैया से तिलक स्टेडियम तक)  हरी झण्डी दिखाकर आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के उच्चाधिकारीगण, पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय एकता, अखंडता व साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया
 
				 
					 
					





