गोदाम का ताला तोड़ चोर ले गए रखी हुई लाखों की आतशबाजी

सुरक्षा की दृष्टि से गाँव के बाहर बना रखी थी गोदाम
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
10 नवम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, दीपावली के अवसर पर बेचने के उद्देश्य से गाँव के बाहर बनी गोदाम में रखी गई आतशबाजी को अज्ञात चोरों द्वारा रात में गोदाम का ताला तोड़ कर लगभग दो लाख रुपये की आतशबाजी चोरी कर ले गए, सुबह गोदाम पहुंचने के बाद घटना की जानकारी होने पर गोदाम मालिक द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना के बावत जानकारी करने बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है | प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लुधौरा निवासी राम प्रकाश कमल आतशबाजी का कारोबार करते हैं, सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने गांव के बाहर आतिशबाजी का सामान रखने के लिए गोदाम बना रखी है ,जिसमें दीपावली के त्यौहार के लिए काफी मात्रा में आतिशबाजी से संबंधित समान एकत्रित किए हुए थे इसके अतिरिक्त आतशबाजी बनाने में लगने वाले अन्य उपकरण भी उसी में रखते थे | गुरुवार शाम को गोदाम बंद करके राम प्रकाश घर चले आए थे रात में अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर वहां पर रखी हुई लगभग ₹ दो लाख की आतश बाजी वह कुछ सामान चोरी करके ले गए | शुक्रवार सुबह गोदाम पर पहुंचने पर गोदाम का टूटा हुआ ताला देखकर अंदर जाकर देखा तो वहां रखा हुआ समान गायब था जानकारी होने पर राम प्रकाश द्वारा शिवली पुलिस को सूचना दी गई | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में जानकारी करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है |