उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने भ्रमण कर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

अकबरपुर कानपुर देहात _ जनपद में चल रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने के दृष्टिगत आज प्रथम पाली में जिलाधिकारी नेहा जैन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापको को निर्देशित किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अकबरपुर इंटर कॉलेज, अहिल्याबाई होल्कर इंटर कॉलेज एवं ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर का निरीक्षण किया, जिसमें शांति पूर्वक परीक्षा का सम्पादन किया जा रहा था, उन्होनें सीसीटीवी के माध्यम से भी परीक्षा कक्षों का जायजा लिया व पर्यवेक्षण में किसी भी प्रकार से शिथिलता न बरतें जाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में स्थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक आदि को निर्देशित किया कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए एवं पूर्ण परीक्षा में गंभीरता से कार्य करें। सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे तथा पूरी नजर स्क्रीन पर रखे।
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्र, जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार आदि लोग उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button