लेडीज मार्केट में विद्युत शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग

दमकल जवानों ने आग पर पाया काबू 20 लाख का सामान स्वाहा
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। शहर के लेडीज मार्केट भीड़ भाड़ वाली बस्ती में शुक्रवार की रात विद्युत शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग लग गयी। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब तक तीन दुकानों में लगभग 20 लाख रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी।
स्थानीय महिला मार्केट में शुक्रवार की रात करीब साढे 8 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से सर्वप्रथम विशाल पोरवाल की रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गयी। इसके बाद पड़ोस में स्थित सोनू चौहान व मास्टर मोहम्मद इदरीश की भी रेडीमेड कपड़ों की दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने पर पास पड़ोस के अन्य दुकानदार अपना सामान समेटने लगे। इसके साथ ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। आग लगने की सूचना दूरभाष के माध्यम से फायर स्टेशन को दी गयी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ी समेत मौके पर पहुंच गये।हालाकि कन्जेस्टेड जगह होने के कारण दमकल गाड़ी पहुंचाने में कर्मचारियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। अथक परिश्रम कर फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का सामान जल चुका था।सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। दुकानदारों ने बताया की तीनों दुकानों में मिलाकर लगभग 20 लाख रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया है। दुकानों का सामान जलने से उनसे सामने विकट समस्या खड़ी हो गयी है।






