भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम
कंचौसी/ औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी नौगमा में स्थित ब्लू बेल्स वर्ल्ड स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती धूमधाम ओर हर्षोल्लास से मनाई गई। विद्यालय के प्रबंधक अनुज दीक्षित ने अटल जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर उनको नमन किया। उन्होंने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को अटल जी द्वारा लिखित कुछ कविताएं भी सुनाई। बाद में लेख प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुछ बच्चों ने अटल जी का सुंदर

चित्र बनाकर उनका जीवन परिचय लिखा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शुक्ला ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक गणों में अल्का ,सिमरन, खुशी, श्रृष्टि ,गोविंद आदि लोग उपस्थित थे।






