ग्रामीणों ने उठाई सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास पिकेट की मांग

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के आनेपुर व खरका की मडैया के ग्रामीणों ने सेंट फ्रांसिस स्कूल के समीप पुलिस पिकेट की मांग पुलिस प्रशासन से करते हुए कहा है कि क्षेत्र में आए दिन चोरियां होती रहती हैं, साथ ही विद्यालय के समीप कुछ अराजक तत्व अराजकता करते रहते हैं, जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं सेंट फ्रांसिस स्कूल से जालौन चौराहा तक जो सड़क जाती है वह भी रात्रि के समय सुनसान रहती है। जिससे राहजनी एवं लूटपाट का भय भी बना रहता है। जनहित में पुलिस पिकेट का होना अति आवश्यक है। हाल ही में खरका की मडिया निवासी बलवीर सिंह की दो भैसे भी चोरी हो चुकी हैं। जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा कोतवाली में दिया गया है। पुलिस ने उपरोक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्षेत्र के ग्राम आनेपुर व खरका की मडैया निवासी बलबीर सिंह, धर्मेंद्र, मोहित, ब्रजेंद्र व छेदालल आदि लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोरी करने वाले लोग सक्रिय हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन चोरियों की वारदातें होती रहती हैं। इसके लिए आनेपुर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के समीप 112 नंबर पुलिस अथवा पुलिस पिकेट का होना अति आवश्यक है, जिससे अराजकतत्वों में भय बना रहे और अराजकतत्व अराजकता नहीं करें। बलवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय देशराज सिंह निवासी खरका की मडैया ने कोतवाली में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गत 4 जनवरी 2023 को वह रात्रि के समय करीब 1 बजे अपनी दो भैंसों की पास सो रहा था। सुबह करीब 3 बजे जब वह उठा तो देखा कि उसकी दोनों भैंसे नहीं थी। उसने आसपास गांवों में देखा कहीं भी भैंसों का पता नहीं चला। पीड़ित के मकान के पास सेंट फ्रांसिस स्कूल से जब सीसीटीवी कैमरा चेंक करवाया तो उसमें पिकअप गाड़ी आती हुई व जाती हुई नजर आई। मौसम साफ नही होने की वजह से गाड़ी का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा है। प्रार्थी ने पुलिस से भैंसों को खोजने के लिए गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त मामले में अज्ञात पिकअप के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।