उत्तर प्रदेशलखनऊ

उपजिलाधिकारी ने तहसील सदर, में नगर पंचायत गोपामऊ के तीन सभासदों को पद एवं गोपानीयता की दिलाई शपथ।

शमसुल हक खां ने लागतार पांचवीं बार सभासदी जीतकर बनाया रिकार्ड 450 मतों से हासिल की जीत।

वार्ड बंजारा की सीट पर जाहिदा ने अपने पति स्व0 हाफिज अकरम की सीट पर जमाया कब्जा।

एसडीएम सदर स्वांती शुक्ला तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने नवनिर्वाचितों को दीं शुभकामनाएं।

हरदोई।
जीटी-70011
जनपद हरदोई की नगर पंचायत गोपामऊ के नवनिर्वाचित सभासदों मे वार्ड 9 बड़ी बाज़ार से शमसुल हक खां, वार्ड 11 बंजारा से जाहिदा, वार्ड 12 सैय्यद बाड़ा से अनस खां को उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तहसील कार्यालय पर बुलाकर साधारण सभा में तीनों सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपजिलाधिकारी स्वांती शुक्ला ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों से एक महिला व दो पुरूष सभासदों ने नगर बीते शनिवार शपथ ग्रहण समारोह में शपथ नही ले सके थे। जिन्हें मंगलवार को उपजिलाधिकारी स्वांती शुक्ला ने तीनो सभासदों को पद एवं गोपानीयता की शपथ दिलाई हुये कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सभासदों न नौशाद नदवी ने तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी को सम्मानित किया। तहसीलदार ने कहा कि इस बार नगर पंचायत गोपामऊ का मतदान प्रतिशत जिले के प्रथम रहा इससे यह स्पष्ट है ।

कि नगर के लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता है। कहा जिन सभासदों ने चुनाव में जीत हासिल की है उन्हे चाहिए कि वार्ड की जनता के कार्यों को तन्मयता से करें किसी के प्रति बदले की भावना न रखें। सभासद शमसुल हक ने बताया कि उन्होने लगातार पांचवीं बार सभासद पद पर जीत हासिल कर रिकार्ड बनाया है बताया कि इसबार उन्होने 450 वोटों से जीत हासिल की है। अनस खां ने बताया कि वार्ड सैय्यदबाड़ा की सीट पर अधिकतर उनके परिवार का कब्जा रहा है इसबार जनता ने उन्हें जिताकर भेजा है। जाहिदा न बताया कि वार्ड बंजारा से उनके स्व0 पति हाफित अकरम सभासद रहे हैं पति की गैर मौजूदगी में वार्ड की जनता ने खुद उन्हें चुनाव में खड़ा किया और जीत तक पहुंचा दिया। बताया कि वार्ड में दो प्रत्याशियों मे भिड़न्त थी जनता ने इतने अधिक मतों से विजय दिलाई कि विपक्षी सकते में आ गये। कहा कि बिना भेदभाव के जनता का कार्य करेंगी। पूर्व चेयरमैंन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने एसडीएम सदर, व तहसीलदार को बुके देकर सम्मानित किया। तथा सभी सभासदों ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ लिपिक विजय तिवारी, सभासद जितेन्द्र गुप्ता (बड़काई) पूर्व सभासद शकील अहमद, मो0 अनस, आजम, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button