उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
07 सितंबर 2023

#औरैया।

जनपद की कानपुर रोड स्थित पुलिस लाइन में भी बीती रात श्री कृष्णा जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में प्रशासनिक अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाम 9 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य तिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे एवं जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ किया।
इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां एवं प्रस्तुतियों का मंचन किया। वही बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन व अन्य कार्यक्रमों को देखकर भक्तगण घूमने को मजबूर हो गए। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों का कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर शील्ड सम्मानित किया। वही भगवान श्री कृष्ण की आगे झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही जिसे देखने शहर से भारी मात्रा में लोग आते जाते रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋतुराज द्विवेदी व डॉक्टर गोविंद द्विवेदी ने किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, भारत प्रेरणा मंच के अविनाश अग्निहोत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, सदर कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा समेत सभी पुलिस अधिकारी,कर्मचारी व सभ्रांत जन मौजूद रहे। इसके अलावा सदर कोतवाली में आज गुरुवार रात श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजित किया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button