उर्स में आये ज़ायरीनों से दरगाह हुई गुलज़ार,

उर्स का दूसरा दिन
नगर के बाज़ार व गलियों में बढ़ी रौनक
दरगाह के बाहर लगी तबर्रुक आदि की दुकानों को सजाया,सँवारा गया
मेहमानों के लिए दरगाह जे अंदर व बाहर लगाये गए मेडिकल कैम्प
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
31 दिसंबर 2023
#फफूंँद,औरैया।
नगर स्थितआस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया पर चल रहे 122वें उर्स हुज़ूर हाफिजे बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती के मौके पर रविवार को लगातार आ रहे मुरीदों और अक़ीदतमन्दो की भीड़ से दरगाह गुलज़ार हो गयी जबकि नगर की विभिन्न गलियों व बाज़ार में भी इसकी रौनक़ साफ देखने को मिली।
हाफ़िज़-ए-बुख़ारी का एक सौ बाईसवां सालाना उर्स बड़े ही अकीदत व सादगी के साथ मनाया जा रहा है रविवार को उर्स के दूसरे दिन भी ज़ायरीनों के आने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा और दरगाह के बाहर सजी चादर, मिठाई, टोपी तथा खान पान आदि की सजी दुकानों ने दरगाह के आसपास के इलाके में चार चांद लगा दिए।रविवार को उर्स के दूसरे दिन के सभी कर्यक्रमों का सिलसिला दरगाह के अहाता के अंदर ही देर रात तक चलता रहा उर्स के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह फज्र की नमाज़ के बाद क़ुरआन ख्वानी के साथ हुई तथा सुबह साढ़े आठ बजे महफिले मसाइले शरिया का आगाज़ हुआ जिसमें दूर दराज़ से आये मुरीदों ने मुफ़्ती अनफ़ासुल हसन चिश्ती से धार्मिक मसले मसाइल की जानकारी कर अपनी दीनी मालूमात में इज़ाफ़ा किया इसके बाद हुज़ूर ख्वाजा बन्दा नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती की गागर शरीफ का जुलूस आस्ताना आलिया के अंदर बने दफ्तर से होता हुआ दरगाह शरीफ पर पहुंचा और ज़ुहर की नमाज़ के बाद हुज़ूर हाफिज़ बुख़ारी सैयद शाह अब्दुस्समद चिश्ती व हुज़ूर ख़्वाजा बन्द नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती के चादर शरीफ का जुलूस दरगाह के अंदर निकला तथा असर की नमाज़ के बाद तक़रीब ख़त्म बुख़ारी शरीफ व मख़सूस फातिहा हुई और बाद नमाज़ मगरिब मेहमानों को लंगर खिलाया गया और रात को इशा की नमाज के बाद महफिले सिमा हुई जिसमें क्षेत्रीय व बाहर से आयी क़व्वाल पार्टियों ने अपने बेहतरीन सूफियाना कलाम पेश किए तथा महफिले सिमा के बाद हुज़ूर हाफिज़-ए- बुख़ारी के संदल शरीफ की महफ़िल हुई जिसमें दूर दराज से आये मुरीदों ने शिरकत कर अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया। अक़ीदत मन्दो की भीड़ से दरगाह में रौनक बढ़ी टी वहीं नगर के बाजार व गलियां गुलज़ार हो गयी।जबकि दरगाह के बाहर सजी टोपी, फूलल, मिठाई, मज़हबी किताबों, गागर आदि तरह तरह की दुकानों से दरगाह के आसपास रौनक़ बढ़ा दी है।
फ़ोटो परिचय- महफिले मसाइले शरिआ में अपनी दीनी मालूमात में जानकारी के लिए उपस्थित लोग।
गागर के जुलूस के दौरान अपने सरों पर गागर रखे अक़ीदतमन्द
इनसैट-
दरगाह के अंदर व बाहर लगा मेडिकल कैम्प
फफूँद,औरैया। बढ़ती कड़ाके की ठंड और मौसम के मिजाज को मद्देनजर रखते हुए हाफ़िज़- ए-बुख़ारी के उर्स में आये मेहमानों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े उनकी सहूलियत के लिए दरगाह के बाहर तथा अंदर आयुर्वेदिक, एलोपैथिक तथा होम्योपैथिक के मेडिकल कैम्प लगाए गए हैं, दरगाह के बाहर लगे मेडिकल कैम्प नेशल हॉस्पिटल अकबरपुर कानपुर देहात के डॉ० ज़मीर अहमद खान (एमडी) व डॉ० गौतम कुमार (एमबीबीएस) ने बताया कि उर्स में आये मेहमानों की खिदमत के लिए यह मेडिकल कैम्प लगाया गया है जिसमे उर्स के तीनों दिन व हम अपनी सेवाएं निःशुल्क लोगों को देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि अबतक लगभग पिछले दो दिनों में खांसी, ज़ुकाम, बुखार, टाइफाइड, गठिया आदि के लगभग 900 सौ मरीज इस कैम्प का लाभ उठा चुके हैं, जिनको निःशुल्क दवाएं दी गयीं। कैम्प में मेडिकल टीम के मुजम्मिल खान,अयान खान, फरहान खान, शाहरुख मंसूरी, शुएब खान,सद्दाम हुसैन मौजूद हैं।
फोटो परिचय- दरगाह के बाहर लगा मेडिकल कैम्प
