उत्तर प्रदेशलखनऊ
कंबल पाकर खिले चेहरे !

अविक शुक्ला
तहसील बिंदकी संवाददाता
Global times 7news network,fatehpur
बिंदकी/फतेहपुर ।मलवा विकास खंड के हरसिंहपुर मे श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र ओमर मोना के जन्मदिन पर चयनित जरूरतमंद दिव्यांग,अर्धविक्षिप्त,असहाय तीस लोगो को कम्बल वितरित किया गया।श्री ओमर ने कहा सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंदो की मदद करना चाहिए।इस मौके पर कम्बल पाकर लोगो के चेहरे खिल गए।युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़,अनूप अग्रवाल,मोनू शुक्ला,रुद्रपाल सिंह गौतम,शिवशंकर सिंह परिहार,रिंकू तिवारी,सतीश सविता, आनंद,रामभरोसे सिंह रहे।