छोटी काशी गौरियॉपुर आश्रम में हुआ भव्य भण्डारा

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
अयोध्या श्रीराम लला के दर्शनो के बाद मानस तीर्थ छोटी काशी गौरियापुर में धूम धाम से श्रीरामोत्सव कार्यक्रम मनाया गया वैष्णव कुल पीठाधीश्वर महंत 1008 श्री देवनारायण दास जी महराज के सानिध्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय संगीतकार विनय तिवारी की सुमधुर वाणी से सुन्दरकाण्ड की चौपाइयां सुनकर समस्त जनमानस मंत्रमुग्ध हो उठा बीच – बीच में उड़े उड़े बजरंगबली. श्रीराम जी की सेना चली. सूरज की गर्मी से.आदि भजनो मे सज़ा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं
आए गए रघुनंदन सजवाय दो द्वार द्वार स्वर्ण कलश रखवा दो बंधवा दो बंधन बार
पर समस्त वातावरण राम मय हो उठा प्रख्यात तबला वादक लक्ष्मी नारायण की तबले की थाप से सभी झूमने पर विवस हो गए, सिंथेसाइजर पर मुकेश सिंह ने संगत की ओक्टोपैड पर राहुल राधे ने सेवा दी रोचक जी ने सुन्दर भजनो की प्रस्तुति दी.
मां पीताम्बरा पूजन सामग्री के द्वारा पूरे प्रांगण में भगवा श्रीराम झण्डे, बन्दनवार,पताका,भगवा झंडियॉ लगा कर अयोध्या जैसा वातावरण कर दिया गया वही श्री राम के जयकारे लगे श्री राघव दास जी की सुन्दर व्यवस्था से विशाल भण्डारे में लोगों ने खूब जम कर प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर पर मनोज शुक्ला जिलाध्यक्ष भाजपा कानपुर देहात ,पूर्वसांसद अनिल शुक्ला वारसी, रामजी मिश्रा, नगरपंचायत अध्यक्ष पति जीतेन्द्र सिंह, ब्रम्हकुमार द्विवेदी, राकेश गुप्ता, विनोद शुक्ला, श्याम तिवारी, अशोक श्रीवास्तव प्रधान,सरमान तिवारी प्रधान, योगेश अवस्थी, उमेश त्रिवेदी ओम दत्त श्रीवास्तव रामनरेश त्रिपाठी प्राचार्य संस्कृत विद्यालय वेदनारायण पांडेय राकेश शुक्ला राहुल त्रिपाठी गणेश शुक्ला राजेश शुक्ला योगेश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।