उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो युवकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ दर्ज

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव बारा सगवर थाना क्षेत्र स्थित भट्ठा मालिक ओमप्रकाश सिंह उर्फ लल्लन सिंह निहाली खेड़ा ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। अन्नपूर्णा ब्रिक फील्ड नि हाली खेड़ा मालिक ओम प्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि डेढ़ साल पहले फतेहपुर थाना खजुआ के छोटी बाजार निवासी अतुल कुमार व बारा सगवर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह ने कहा कि मुझे पीला ईंटा की जरूरत है बदले में हम आपको कोयला दे देंगे उनकी इस बात पर सहमत होकर मैंने 3,45 00 का पीला ईंटा दे दिया जो किअतुल कुमार अपने ट्रक से ले गए दोनों लोगों ने एक हफ्ते के अंदर कोयला देने की बात कही थी धीरे-धीरे डेढ़ साल बीतने के बाद भी इन दोनों लोगों ने ना ही कोयला भेजा ना ही इनके का भुगतान किया कोयले के संबंध में जब इन लोगों से बात करने का प्रयास किया जाता है तो इन दोनों लोगों से गाली गलौज व धमकी देते हुए ना ही कोयला और ना ही रुपए देने की बात कही जा रही है पुलिस के मुताबिक मामले को
संज्ञान लेते हुए अतुल कुमार व मुन्ना सिंह पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button