उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिजली से आग लगने से बकरी,पडिया की मौत भैस की हालत गंभीर

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
16 अप्रैल 20223

फफूँद,औरैया।

फफूँद थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर में आज रविवार शाम 5 बजे बिजली केविल फाल्ट होने से टीन में रखी पतार में आग लग गई। आग लगने से लपटें उठते देख आस,पास के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े जब तक वे आग पर काबू पाते, तब तक एक बकरी,एक पडिया की मौत हो चुकी थी, और पास में बंधी भैस की जलने से हालत गंभीर हो चुकी थी। जिसमें गृहस्वामी मंजू लता उर्फ रानी देवी पत्नी लाखन सिंह राजपूत ने बताया है कि हमारा दस कुंतल भूंसा,एक बकरी, एक पड़िया, लड़कों के कपड़े व तीन चारपाई जलकर राख हो गई है। पीड़िता अति गरीब होने के कारण भैस के दूध को बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। आग लगने की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल स्मृति पाण्डेय ने जांच पड़ताल की और मुआवजा दिलाने का पूर्ण भरोसा दिलाया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button