उत्तर प्रदेशलखनऊ
कानपुर देहात के कुनाल पाल के गोल के द्वारा कानपुर टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
23 जनवरी 2023
सब जूनियर फुटबॉल बालक प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी से 26 जनवरी तक मऊ में आयोजित हो रहा है, जिसमे कानपुर देहात के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है, कुनाल शर्मा व कुनाल पाल फुटबॉल प्रशिक्षक ज्योति गुप्ता ने बताया कि पहला मैच कानपुर व चित्रकूट के मध्य खेला गया, जिसमें मैच 1-1 से बराबरी पर रहा, 21 जनवरी को कानपुर व झांसी का मैच खेला गया जिसमें कानपुर ने झांसी को 3-1 से मात दी, 23 जनवरी को कानपुर व मुरादाबाद का मैच खेला गया जिसमें कानपुर देहात के कुनाल पाल के द्वारा गोल मारकर टीम को 1 – 0 से बढ़त दिला कर टीम को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कराया ।