अघोषित बिजली कटौती से लोगो का हुआ जीना दूभर।
12घंटे से घरों में अंधेरा।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
बिजली कटौती ने कस्बावासियों व ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अलग-अलग समय में सात से आठ घंटे की कटौती की जा रही है।असेनी पावर से जुड़े नोगवा फीडर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिम्मेदार खामिया दूर करने के बजाए कंट्रोल की कटौती का हवाला दे रहे हैं। उपभोक्ताओं ने महकमे के खिलाफ गुस्सा जताया है। सुबह हो या दिन का कोई समय बिजली की कटौती से हर वक्त लोग जूझ रहे हैं। शाम के समय की हालत और बदतर है। सुबह उठने के समय बिजली गुल रह रही है।शुक्रवार की रात 10 बजे बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई जिससे पुरवा महिपाल ,नोगवा, अमरपुर, हरतोली, विजईपुरवा, सुंदरपुर, लछियामऊ, मुरलीपुरवा ,सहित दस गांवो के लोगो को रात अंधेरे में काटनी पड़ी। जो कि शनिवार सुबह 10 बजे के बाद बहाल हो सकी, सुबह लोगो को पानी की समस्या से दो -चार होना पड़ा।ग्रामीणों ने बताया अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो चुके हैं, विभाग बिजली का बिल समय पर जमा करवा लेता है, लेकिन बिजली की कटौती 7 से 8 घण्टो तक कि जाती है।इस संबंध में विद्युत एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया रात्रि चली तेज हवा से फाल्ट आ जाने से समस्या उत्पन्न हुई थी।शीघ्र विद्युत आपूर्ति चालू करवा दी जाएगी।