उत्तर प्रदेश

बालिका सशक्तिकरण अभियान समापन समारोह एवं जीईएम छात्राओं की भावभीनी विदाई


जीटी-7, राहुल कुमार पोरवाल जिला क्राइम रिपोर्टर औरैया। 19 जून 2024
#औरैया। एनटीपीसी औरैया परियोजना में चौथी बार बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपर्युक्त कार्यशाला 21 मई, 2024 से प्रारम्भ होकर 17 जून, 2024 तक जारी रहा।17 जून 2024 को बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन किया गया। एनएस राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय लखनऊ, को समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि के साथ जयदेव परिदा, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी औरैया, संघमित्रा परिदा, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल एवं विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ जीईएम समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया।


संघमित्रा परिदा, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल ने बच्चियों को अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इन बच्चों में कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति है ये उनके आज के प्रस्तुतिकरण से पता चलता है। उन्होंनें बच्चों के माता-पिता से कहा कि इनके सपनों के उड़ान के बीच बाधक बनने की कोशिश न करें बल्कि उन्हें आगे बढ़ने दें, उन्हें चुनौतियों से लड़ना सिखाएँ। संघमित्रा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पढ़ो-लिखो, आगे बढ़ो और अपने माता-पिता, स्कूल तथा देश का नाम रोशन करते रहो। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री जयदेव परिदा, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी औरैया ने कहा कि ये बच्चियाँ बहुत ऊर्जावान हैं बस इन्हें समय-समय पर ऐसे अवसर प्रदान करने होंगे, जिससे इन बच्चियों का सर्वांगीण विकास हो सके। . उन्होंनें यह भी कहा कि इन बच्चियों के शिक्षा स्तर में नए-नए आयाम जुड़ते रहे इसके लिए हमारी परियोजना एनटीपीसी औरैया सदैव प्रयासरत रहेगी। जयदेव परिदा ने मय जेन ए। एजेंसी के कोडिनेटर साहिल मलिक एवं अन्य फैकल्टीस को भी एक माह तक बच्चों को ज्ञान का प्रसाद देने तथा अन्य गतिविधियों से संबंधित विस्तृत जानकारियाँ प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एन.एस. राव ने कहा कि बच्चों के आज के प्रस्तुतिकरण से यह ज्ञात हो गया कि ये बच्चे बड़े होकर इतिहास अवश्य रचेंगे, क्यों कि इन बच्चों ने स्वयं ही बताया है कि राह में आने वाली मुश्किलें इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं हैं। इनके जज्बे को देखकर मैं यही कहूँगा कि सचमुच एक माह के अंदर इन्हें हौसलों के पर मिल गये हैं बस इन्हें अपना आसमान तय करना है और उड़ान भरना है।

उन्होंनें बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि केवल सपने देखना ही नहीं अपितु उन्हें साकार भी करना है तभी जीवन की सार्थकता है। तुम सभी भारत का उज्ज्वल भविष्य हो इसलिए शिक्षा का दामन थामे रहना। सफलता एक दिन तुम्हारे कदम अवश्य चूमेगी, कहकर बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि महोदय के साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में वॉटर डांस, योगा पर्फॉर्मेंस, सेल्फ डिफेंस पर्फॉर्मेंस, बालिका सशक्तिकरण अभियान पर आधारित नाटक अन्य इत्यादि प्रस्तुत किये, जिनका उपस्थित सभी ने मंत्रमुग्ध होकर अवलोकन किया। साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा एक माह के दौरान बच्चों द्वारा बनाए गये आर्ट एवं क्राफ्ट की प्रदर्शनी का भी सहर्ष निरीक्षण किया गया। .समारोह में मुख्य अतिथि एनएस राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय लखनऊ के साथ जयदेव परिदा, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी औरैया, संघमित्रा परिदा, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल, संजय कुमार बाल्यान, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), वेद प्रकाश पांडेय, अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), तन्मय दत्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. बिजय नायक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य केंद्र), अन्य सभी विभागाध्यक्षगण, जेनिट फर्नान्डिस, कार्यपालक मानव संसाधन- सीएसआर, जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्य, मय जेन ए I एजेंसी के कोडिनेटर साहिल मलिक के साथ अन्य जेम फैकल्टीस, एनटीपीसी के कर्मचारीगण, जेम की 40 छात्राएँ एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, वे सभी स्वस्थ बने रहें तथा बच्चियों के दिलों में एनटीपीसी औरैया की यादें तरो-ताजा रहें इसलिए जेम के अंतर्गत प्रशिक्षित 40 छात्राओं को भेंटस्वरूप आरोग्यम् किट एवं साइकिलें प्रदान कीं गयीं। इसके साथ ही बच्चियों को औरैया परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button