कंजेक्टिवाइटिस (आई फ्लू) से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने के.वि. माती के बच्चों की काउंसलिंग कर आँखों में डाली ड्राप

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जिले में लगातार बढ़ रहे आई फ्लू के मामलों पर नियंत्रण करने हेतु डिप्टी सीएमओ डॉ ए पी वर्मा व केंद्राध्यक्ष डॉ आई एच खान ने कंसल्टेंट डॉ निशांत व डॉ आशीष की टीम के साथ केंद्रीय विद्यालय माती में जाकर बच्चों की आई फ्लू से बचने व उसके लक्षण को पहचानने के संदर्भ में काउंसलिंग की। उन्होंने बच्चों की आंखों में आई ड्राप डालकर पीड़ितों को उसका वितरण भी किया। डॉ ए पी वर्मा ने बताया कि बदलते मौसम में आंखों का लाल हो जाना व उसमें जलन होना, सूजन आ जाना इन दिनों बच्चों में अधिक देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरीज के संपर्क में आने से बचें ये बीमारी संक्रमण से फैलती है। अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं, अपनी आंखों को छूने से बचें, यदि आपको वायरल कंजेक्टिवाइटिस है तो दूसरों के साथ वॉश क्लॉथ या आंखों का मेकअप साझा करने से बचें। आई फ्लू की समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह से ही उपचार करें। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार राय ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनके इस कार्य हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर खेल शिक्षक निखिल मिश्रा, स्टाफ नर्स इकरा खान, मुख्याध्यापक आशुतोष शुक्ला, रंजीत कुमार, आलोक कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।