ढिकियापुर मे विकास को गति दे रहा पंचायत सचिवालय रोड

*एक ही जगह भिन्न योजनाओं के कार्यालय बन कर तैयार*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*
विकास खंड सहार की सीमावर्ती ग्राम पंचायत ढिकियापुर जो नौगवा न्याय पंचायत का हिस्सा होने के साथ कंचौसी नगर व रेलवे स्टेशन को जोडती शहरीय परिवेश की पंचायत है। जहां 75 प्रतिशत आवादी शिक्षित है।गांव के नवनिर्मित पंचायत सचिवालय के ठीक पीछे औरैया कंचौसी मार्ग पर पुराना मानस इन्टर कालेज , इंग्लिश मीडियम परिषदीय प्राथमिक व जूनियर विद्यालय सेंट्रल बैंक, अम्बेडकर पार्क, के साथ साथ बडा खेल मैदान जो कालेज और पंचायत सचिवालय को एक दूसरे से जोडता है। जिस अधूरे बने इंटरलॉकिंग मार्ग पर गांव के अन्नपूर्णा योजना का राशन गोदाम , स्वास्थ्य विभाग का महिला हेल्थ सेन्टर, कूडा कचरा निस्तारण केंद्र, हर घर जल योजना के लिए नवनिर्मित पानी की टंकी, एवम कूडा ढुलाई के लिए नये वाहन को खरीद कर गांव को साफ सुथरा रखने के लिए लगाया गया है। यह सचिवालय मार्ग कंचौसी रेलवे स्टेशन बडी सब्जी मंडी को जोडता है।जिसको नये शिरे से नवीनीकरण की आवश्यकता है। जिसकी मांग नगर व ग्रामीण आवादी बराबर करती व सुनी जा रही है।

इस मार्ग को ढिकियापुर गांव डेरा जोगी एवम घसा का पुरवा करौधा सूखमपुर आदि के लोग रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी आने जाने मे प्रयोग करते है। महिला सेन्टर के प्रभारी डाक्टर आदेश मरीजो को नियमित चिकित्सा सुविधाएं दे रहे है। तो सचिवालय मे कंम्प्यूटर आपरेटर स्थाई न होने से जनता को जनसेवा केन्द्रो पर भटकना पड रहा है। वही टंकी से पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है। लेकिन राशन गोदाम अभी बंद है। ग्राम प्रधान दिनेश राठौर ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग गुप्ता ने बताया कि सचिवालय रोड पर ग्राम पंचायत की भूमि पर सभी कार्यालय एक जगह बना कर ग्रामीण विकास को गति दी जा रही है। जहां नियमित सरकारी बैठके होती है। आपरेटर की नियुक्त व सचिवालय मार्ग के नवीनीकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया है। जिसका निर्माण और रोशनी को शीघ्र पूरा कराया जायेगा।