उत्तर प्रदेशलखनऊ

थाने में पीस मीटिंग हुई संपन्न, नवरात्र की सुरक्षा पर चर्चा !

संवाददाता विकास अवस्थी
दिबियापुर

प्रदेश में सोमवार से हो रही नवरात्रि के पावन पर्व पर मूर्तियों की स्थापना में सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में एक पीस मीटिंग बुलाई गई।नगर दिबियापुर में 30 स्थानों पर नव दुर्गा मूर्ति स्थापना की जाती है,और प्रत्येक जगह भक्त सुबह शाम आरती कर ते है। जिसमें भारी संख्या में माता बहन आरती में शामिल होती हैं और रात में दुर्गा जागरण भी होता है इन सब कार्यक्रमों की सुरक्षा के मद्देनजर आज दिबियापुर थाने में एक पीस मीटिंग की गई।इस मीटिंग में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्र तथा एसआई व हमराही मौजूद रहे। आए हुए लोगों से उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा हर संभव मदद का भरोसा दिया जिससे लोगों में आपसी सौहार्द सद्भाव प्रेम बना रहे ।यदि कोई अराजक तत्व किसी प्रकार की अप्रिय घटना करने की कोशिश करता है। तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी,और किसी प्रकार से दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए सभी लोग आपसी प्रेम सद्भाव से त्यौहार को मनाएं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button