अयोध्याउत्तर प्रदेश

जिले में दम तोड़ रहा पौधारोपण एवं संवर्धन कार्यक्रम

मैथा रनिया रोड पर टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए ट्री गार्ड

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
12 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात,
प्रदेश सरकार बिगड़ते पर्यावरण प्रदूषण को बचाने के लिए प्रतिवर्ष सघन वनीकरण अभियान के तहत करोड़ों की संख्या में पौधों का रोपण करती है पौधारोपण के नाम पर प्रतिवर्ष अरबों रुपए खर्च हो रहा है लेकिन कानपुर देहात के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते पौधा रोपित करने के बाद उनके संवर्धन पर ध्यान न दिए जाने से लाखों रुपए के पौधे नष्ट हो रहे हैं वहीं सड़क किनारे बनवाए गए ट्री गार्ड भी टूटकर छतिग्रस्त हो रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है।


प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सघन वनीकरण अभियान के तहत जिले में व्यापक पैमाने पर प्रतिवर्ष पौधों का रोपण किया जाता है लेकिन पौधारोपण के बाद उनके संवर्धन पर प्रयास न किए जाने से रोपित किए गए पौधे प्रतिवर्ष विलुप्त हो जाते हैं इस वर्ष रनिया मैथा रोड पर भी वन विभाग के द्वारा हजारों पौधों का रोपण किया गया पौधों की सुरक्षा व संवर्धन के नाम पर लाखों रुपए खर्च करते हुए ट्री कार्ड बनाए गए लेकिन वन विभाग के निचले स्तर से लेकर बड़े अधिकारियों की लापरवाही से रखरखाव सही ढंग से न किए जाने से ट्रीगार्ड टूट कर गिर रहे हैं। इससे ट्रीगॉर्ड टूट कर गिरने के बाद रोपित किए गए पौधे पशुओं का निवाला बन रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी इनकी देखरेख के प्रति संवेदनहीन रवैया अपनाएं है। जिससे विभागीय योजनाएं धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रहे हैं और पौधारोपण अभियान धराशाई नजर आ रहा है। रनिया मैथा रोड सहित शिवली रसूलाबाद रोड शिवली रूरा रोड अन्य संपर्क मार्गों पर भी लगाए गए पौधे पूरी तरह से चौपट हो रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी कागजों पर पौधों के संचालन का दावा ठोक रहे हैं जिससे इनकी संवेदनहीनता खुलकर सामने आ रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जनहित में पौधारोपण के लिए बनाए गए ट्री गार्ड को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button