नित्यानंद विद्या निकेतन में योग शिविर का आयोजन हुआ
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क भदोरिया लखना
बकेवर इटावा। नित्यानंद विद्या निकेतन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया।
कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ॐ व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका छाबड़ा ने बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। उन्होंने बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक,मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया।उन्होंने कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है।स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग करना आवश्यक है,क्योंकि नियमित रूप से योग करने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है।
विद्यालय के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने छात्रों को बताया की योग अभ्यास उनके जीवन को स्वस्थ,स्थिर और समृद्ध बनाने में मदद करता है।वे इससे अपने दिमाग,शरीर और मन को योग द्वारा विकसित कर सकते हैं और सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं।इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।