उत्तर प्रदेशलखनऊ
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दीपोत्सव पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
11 नवंबर 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद वासियों को दीपोत्सव पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये।

साथ ही आतिशबाजी आदि को सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ चलाये, खुली जगह में ही चलाये बन्द जगह में न चलाये संभव हो तो छोटे बच्चों की तेज आवाज के पटाखों आदि से दूरी बनाये रखें। अधिक प्रदूषण करने वाले पटाखे आदि का कम से कम प्रयोग करें जिससे वातावरण को अधिक प्रदूषित होने से बचाया जा सकें।






