फफूँद अछल्दा बाईपास पर फैली गिट्टी बजरी दे रही बड़े हादसे को दाबत

दिबियापुर मार्ग से जुड़ी सडक, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, नहीं पड़ती किसी आला अधिकारी की नजर
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
09 अक्टूबर 2023
#फफूँद,औरैया।
कस्वा फफूँद में एक तिराहा जिसका नाम शायद हर किसी को नहीं पता है, जिसका नाम है फफूँद दिबियापुर अछल्दा जो तीनो नगर पंचायत को जोड़ता है। फफूँद – दिबियापुर मार्ग से अछल्दा मार्ग पर सरैया ग्राम के सामने बीच मार्ग पर मोरंग व गिट्टी इतनी ज्यादा फैली हुई है कि फोर व्हीलर वालों को भी परेशानी उठाने पड़ती है, लेकिन दो पहिया वाहनों को इतनी परेशानी होती है कि जरासा भी तेज वाहन चलाने की कोशिश करते हैं या जरा सी चूक हुई तो वाहन फिसल सकता है, और हादसा होना स्वभाविक हैं। अभी तक शायद किसी भी आलाधिकारी की नजर नहीं पड़ी है, लेकिन जब कोई फिसल कर गिर जायेगा और बड़ा हादसा हो जायेगा तब नगर पंचायत व प्रशासन जागेगा। शायद अभी इंतजार हो रहा है कि कब कोई फिसले, और बड़ी घटना घटित हो तभी संज्ञान लिया जाएगा। प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के वायदे अभी तक हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सत्तासीन सरकार को भगतने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रदेश सरकार का दूसरा कार्यकाल चल रहा है जबकि प्रथमवार सरकार बनने पर प्रदेश की योगी सरकार ने माह जून तक गड्ढा मुक्त सड़कों का फरमान जारी किया था। पहला कार्यकाल बीत गया और दूसरे कार्यकाल के तकरीबन 2 वर्ष हो रहे हैं, कुल मिलाकर 7 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के वायदे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। जिले में अनगिनत सडके खस्ता हाल होने के साथ सरकार के वायदों की पोल खोल रही हैं। औरैया दिबियापुर रोड कंचौसी मोड से कंचौसी को जाने वाली सड़क स्वतः अपना हालात बयां कर रही है। इतना ही नहीं जिले की कई सडके खस्ता हाल पड़ी हुई है। जिससे दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। इसी क्रम में कस्बा फफूँद का बाईपास रोड जो की दिबियापुर जाने वाली सड़क से जुड़ता है, इसके साथ ही अछल्दा मार्ग को भी जाता है। इस सड़क पर उखड़ी पड़ी गिट्टी सड़क हादसों को दावत दे रही है। इस बाईपास रोड पर चार पहिया व तीन पहिया वाहन चालको को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही बाइक, स्कूटी, मोपेड व साइकिल चालकों को बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ता है। वाहन को हल्का तेज चलने से दुर्घटना की संभावना प्रबल हो जाती है। इस बाईपास रोड से गुजरने वाले अधिकारी भी इस समस्या को नजरअंदाज किए हुए हैं। जिससे प्रतीत होता है कि शायद अधिकारियों की नजर इस खस्ताहाल सड़क पर नहीं पड़ रही है, जिससे वह कोई भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़े हादसा की प्रतीक्षा कर रहा है। इस खस्ताहाल सड़क को लेकर लोग आपस में बात करते हुए सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों का वायदा ध्यान दिला रहे हैं। जनता जनार्दन का कहना है कि चुनाव के समय भाजपा इतने वायदे करती है, जो बाद में झूठे साबित होते हैं। जनता जनार्दन डबल इंजन सरकार के इरादों को भलीभांति समझ रही है। इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सत्तारूढ़ सरकार को भुगतने से इनकार नहीं किया जा सकता है। कस्बा के संभ्रांत, वरिष्ठ एवं गणमान्य व जागरूक लोगों ने सड़क को ठीक कराए जाने के लिए जिला प्रशासन से गुजारिश की है।






