लखनऊ

लाईमैन ने खम्बा लगवाने के एवज में ग्रामीणो से ठगे 4 हजार रूपये,एक्सीयन से ग्रामीणो ने की लिखित शिकायत !Kanpur Nagar

बिल्हौर ब्रेकिंग न्यूज,

प्रभाकर अवस्थी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क बिल्हौर कानपुर नगर

उत्तरीपूरा ग्रामीणों से बिजली का खंबा लगाए जाने के नाम पर संविदा लाईमैन द्वारा ₹4000 की गई ठगी,
खम्बा लगने की प्रक्रिया का नामोनिशान दूर दूर तक नही दिखता,

ग्रामीणों ने लगाए आरोप खंबा लगाए जाने के एवज पर बल्लू लाइनमैन नामक द्वारा
ग्रामीणों से रुपए 3 साल पहले लिए गए ।

वहीं ग्रामीण जब खंबा लगाने की करते है बात तो ग्रामीणों के साथ
नशेबाज लाइनमैन द्वारा की जाती है बदतमीजी व अभद्रता,
बिजली चोरी में फंसाने की ग्रामीणों को लाइनमैन देता धमकी

शिकायत कर्ताओं के मुताबिक विल्हौर विधायक राहुल बच्चा भी कर चुके हैं फीडर में तैनात भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ लिखित शिकायत,

खंबा न होने से हो सकती है कोई भी बड़ी घटना,किसी भी उपभोक्ता के साथ,

सोमवार को शिकायत कर्ताओ ने एक्सीयन चौबेपुर को दी लिखित शिकायत,

मामले आजिज आकर ग्रामीणों ने बताई अपनी आप बीती भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव से, किसान नेता ने भी विद्युत विभाग एक्सीयन को कराया है अवगत,

प्रकरण हुआ जब सोशल मीडिया पर वायरल,भ्रष्ट लाईनमैनों की कार्यशैलियों से विद्युत विभाग की परत दर परत खुल रही पोल,

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुये प्रकरण व ग्रामीणो की समस्याओं के बारे मीडिया के द्वारा एक्सीयन से ली गई जानकारी,

मीडिया जानकारियों में विद्युत विभाग उत्तरी पूरा फीडर में तैनात भ्रष्ट लाईनमैन की कमियां दबाने में पूरी ताकत लगाते हुये दिखे एक्सीयन चौबेपुर,

जबकि खम्बा लगाने की प्रक्रिया में नही हो सकी अभी तक कोई जांच एवं अग्रिम कार्यवाही, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्यवाहियों में नजरंदाज जैसी कार्यशैलियों में कमीशन खोर लाईनमैनों के बढ रहे निरंतर हौसले,

उत्तरीपुरा के विकास नगर मोहल्ले का मामला पूरा,लाईमैन की व विद्युत विभाग कर्मचारियों के भ्रष्टता वाली कार्यशैलियों से परेशान एवं बेवश हुये ग्रामीण उपभोक्ता

उत्तरीपुरा फीडर में तैनात लाइनमैन तहसील बिल्हौर कानपुर नगर का पूरा प्रकरण

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button