उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन ने मनाया एफसीआई का स्थापना दिवस

Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network fatehpur

फतेहपुर एफ सी आई फतेहपुर ने मनाया स्थापना दिवस FCI की स्थापना भारत मे 14 जनवरी 1965मे हुई थी इसी उपलक्ष मे फतेहपुर FCI मैनेजर राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप पूर्व सैनिक सयुंक्त संगठन के जनपद अध्यक्ष कैप्टन हरी शंकर सिंह चौहान को और पूरे संगठन को आमंत्रित किया और FCi गोदाम के समस्त स्टॉफ ने स्वागत सत्कार और सम्मान दिया इसके उपरांत सभी पूर्व सैनिको ने और मैनेजर राजेश कुमार ने ब्राछारोपण किया जिसमे फल दार और छाया देनेवाले ब्रच्छ सामिल थे सभी पूर्व सैनिकों ने पूरे fci स्टाफ को धन्यवाद और आभार जताया इस मौके पर संगठन के कैप्टन Hss चौहान सूबेदार अनिल कुमार शुक्ला सूबेदार नरेंद्र पाल सिंह कैप्टन दया शंकर शुक्ला सूबेदार रामकिशोर मिश्रा हवलदार नरेश सिंह हवलदार राम किशोर बाजपेयी हवलदार सतेन्द्र सिंह परिहार हवलदार अर्जुन सिंह सेंगर और FCI के सभी लोग सामिल रहे
कैप्टन हरी शंकर सिंह चौहान अध्यक्ष
पूर्व सैनिक सयुंक्त संगठन फतेहपुर उ प्र

Global Times 7

Related Articles

Back to top button