उत्तर प्रदेश

डीपीआरओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत आदित्य शुक्ला ने किया पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शुलभ शौचालय का निरीक्षण!

खबर हुआ असर

ग्राम सभा बहरमपुर पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शुलभ शौचालय की अव्यवस्थाओं को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने त्वरित लिया संज्ञान !

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
प्रभाकर अवस्थी
शिवराजपुर/ चौबेपुर/ बिल्हौर /कानपुर!

जनपद के विकास खंड चौबेपुर के बहरमपुर ग्राम पंचायत में बने पंचायत सचिवालय व सामुदायिक शुलभ शौचालय की ग्रामीणों के खबर सूचना के दिये जाने के तदोपरांत ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क द्वारा प्रमुखता से पब्लिश कर मामले उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाये जाने का प्रयास किया गया।
विदित हो कि चौबेपुर विकास की बहरमपुर ग्राम पंचायत में व्याप्त समस्याओ को उजागर करते हुए, संवाददाता द्वारा खंड विकास अधिकारी चौबेपुर एस‌‌‌ एन कश्यप व डीपीआरओ कमल किशोर से बात कर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया, और सच्चाई व समस्याओ से रूबरू कराने का प्रयास किया गया। ग्राम सभा में व्याप्त पूरी समस्याओ को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए डीपीआरओ कमल किशोर द्वारा चौबेपुर सहायक पंचायत अधिकारी आदित्य शुक्ला को मौका मुआयना करने व वास्तविक परिस्थितियों की रिपोर्ट प्रेषित का सख़्त दिशा निर्देश जारी किया।

जिस चौबेपुर एडीओ पंचायत आदित्य शुक्ला ने पंचायत सचिव नेहा शुक्ला व टीम सहित ग्राम सभा में पहुंच कर हर विंदुओ की जांच की ।
चौबेपुर एडीओ पंचायत आदित्य शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा बहरमपुर में पंचायत सहायक की अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है,शासनादेश के मुताबिक जल्द ही पंचायत सहायक की भर्ती करवा सचिवालय की देख भाल करवाने का प्रयास किया जाएगा,
जिसके सम्वंध में पंचायत सचिव द्वारा सचिवालय शिलापट्ट पर नोटिस चस्पा करा दी गई है।

उन्होंने बताया कि १००० आबादी संख्या वाली छोटी ग्राम सभा होने के चलते बजट का अभाव रहा है,इसलिए बाउंड्री वॉल मरम्मती करण आदि व्यवस्था नहीं हो सकी, हालांकि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को निर्देश जारी किए हैं,किसी तरह से पंचायत के अन्य खर्चों में कटौती कर स्टीमेट बनवाने के बाद कार्ययोजना के तहत जल्द ही पंचायत सचिवालय की बाउंड्री वॉल को दुरुस्त कराने का प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि लगातार पंचायत सचिवों की स्थानांतरण प्रक्रिया के चलते कोई पंचायत सचिव स्थाई तौर पर नहीं रूक सका,इसलिए यह दिक्कत उत्पन्न हो सकी है ।अभी कुछ दिनों पहले ही ग्राम सभा में नये पंचायत सचिव नेहा शुक्ला की तैनाती की जा चुकी है, जिसके सम्वंध में उक्त पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि पंचायत सचिवालय परिसर में सफाई कर्मियों के द्वारा साफ सफाई व्यवस्था को अति शीघ्र दुरुस्त करायें, जब तक पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया न पूर्ण हो सके, तब तक पंचायत सचिव उसकी किसी तरह से देख भाल करवाने का प्रयास करेंगे। सामुदायिक शुलभ शौचालय के सम्मुख बड़ा नाला बने होने के कारण लोगों को दिक्कत उत्पन्न हो रही है,उसके बारे में ग्राम प्रधान को अवगत कराते हुए बजट के अनुसार नल इत्यादि डलवा कर मिट्टी कार्य व्यवस्था हेतु भी निर्देश दिए गए हैं,उन्होंने बताया कि उक्त पूरे मामलों की जांच रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय प्रेषित की जायेगी ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button