ओपन आर्म रेसलिंग कंपटीशन हुई आयोजित

युवाओं ने प्रतियोगिता में दाव पेंच आजमाए विजेता हुए पुरस्कृत
जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 16 जून 2024
#बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे के शृंगारिक मैरिज गार्डन में रविवार को आयोजित ओपन आर्म रैसलिंग कंपटीशन प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अछल्दा डॉ शरद सिंह राणा द्वारा फीता काट कर किया गया। इस कंपटीशन में प्रदेश के कई जिलों के युवाओं द्वारा भाग लेकर दांव पेंच आजमाए गये। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर पुरुस्कृत किया गया। .ओपन आर्म रैसलिंग कंपटीशन प्रतियोगिता रविवार को बिधूना कस्बे के शृंगारिक मैरिज गार्डन में आयोजित हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अछल्दा डॉ शरद सिंह राणा ने करते हुए कहा कि खेलकूद रेसलिंग आदि सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना बेहतर स्वास्थ्य एवं बौद्धिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हारे हुए प्रतिभागियों को भी कभी आकाश निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आगामी समय में जीत के लिए मनोयोग से प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम के मौके पर नगर पंचायत अछल्दा के अध्यक्ष रिंटू दुबे रामपाल सिंह चौहान एडवोकेट पदम सिंह जीतू चौहान अन्नू भदौरिया आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रतियोगिताओं में विजेता हुए प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख डॉ शरद सिंह राणा द्वारा प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।