उपजिलाधिकारी सहायक विकास अधिकारी तथा सचिवों के साथ बैठक आयोजित हुई।।

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर गेहूं खरीद को लेकर उप जिलाधिकारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता तथा सचिवों के साथ बैठक कर मा उच्चनक के अनुसार खरीददारी सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।
तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन के अंतर्गत मंगलवार को उप जिलाधिकारी रणवीर सिंह ने शासन की मनसा के अनुसार गेहूं की होने वाली खरीदारी को लेकर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता तथा सचिवों के साथ बैठक की बैठक में शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं खरीद के लिए उपकरण बोरा तथा अन्य सामग्री के साथ खरीद केंद्र पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना जाए वही गेहूं खरीद को शासन के मानक के अनुसार खरीददारी सुनिश्चित करने के लिए लेखपालों व अन्य माध्यमों से गांव में प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें ताकि किसान अपने उत्पादशं का सही मूल्य पा सके। बैठक में उन्होंने संबंधित लोगों को दिशा निर्देश देते हुए यह भी कहा की जिन किसानों का पंजीकरण नहीं हुआ है उनका पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाए और जहां कोई समस्या आ रही हो उसको हल किया जाए। इस मौके पर विनय कुमार वर्मा स्टेनो,
एडियो सहकारिता आशीष कुमार, प्रेम नारायण भारती व सचिव गंगासागर, महेश सिंह, नेहा सिंह, अभिमन्यू आदि मौजूद रहे।