उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य विकास अधिकारी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी को दी बधाई, एकता एवं भाई चारे का दिया संदेश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

22 अप्रैल, 2023

ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत भ्रमण कर रमजान अलविदा की नमाज की यथा स्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने रसूलाबाद में स्थित मस्जिद के आस-पास साफ-सफाई का जायजा लिया तथा उन्होंने उपस्थित लोगों से वार्ता कर शांति पूर्ण त्योहार सम्पन्न किये जाने हेतु अपील भी की। उन्होंने तैनात पुलिस बल को लगातार भ्रमणशील रहते हुए यथा स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। वहीं भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सर्तकता रहे।
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने इर्द उल फितर के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है, इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर देहात समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button