एस.ए. वी. इंटर कॉलेज भरथना इटावा के स्वर्णिम इतिहास में जुड़ा आज एक और नया पन्ना

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
एस ए वी इंटर कॉलेज भरथना,इटावा के स्वर्णिम इतिहास में आज एक और नया पन्ना जुड़ गया। विगत वर्ष 2022 में विद्यालय के 2 छात्रों अक्षत श्रीवास्तव s/o श्री आनंद प्रकाश श्रीवास्तव एवं साहिल शाक्य s/o श्री गोविंद शाक्य ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में क्रमशः 80% 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय अपने गुरुजनों और परिवार का नाम रोशन किया था । साथ ही वर्ष 2023 में दोनों होनहार छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में क्रमशः 95.98% तथा 97.24% परसेंटाइल प्राप्त कर पुनः गौरवान्वित किया और विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया हैं। छात्र अक्षत श्रीवास्तव के पिता श्री आनंद श्रीवास्तव पेशे से नगर पालिका परिषद पटना में लिपिक के पद पर तथा साहिल शाक्य के पिता श्री गोविंद शाक्य जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं।
विद्यालय के दोनों छात्रों को प्रबंधक श्री मृत्युंजय चौधरी, अध्यक्ष श्री बृजमोहन मिश्रा, प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार और शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की विद्यालय परिवार ने कामना की ।