उत्तर प्रदेशलखनऊ

Mathura  ब्रज में पर्यटन विकास के 111.59 करोड़ के काम हुए पूरे, इन उपेक्षित स्थलों का भी हुआ विकास


गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   ब्रज में पर्यटन ही सर्वाधिक वरीयता वाला क्षेत्र है और वर्तमान में स्थानीय विकास और आर्थिक गतिविधि का सबसे बड़ा आधार भी पर्यटन ही है. इसीलिए ब्रज का पर्यटन विकास उप्र शासन की प्राथमिकतओं में शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाले उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने ब्रज में
पर्यटन विकास के लिए 81 परियोजनाओं पर काम किया है, जिनमें से 37 कार्य वर्ष 2022 में पूरे होगए हैं.
के पर्यटन विकास के दृष्टिगत इस वर्ष काफी काम हुए हैं. गोकुल की रसखान समाधि स्थल का कार्य इस वर्ष पूरा हुआ तो वृंदावन का अन्नपूर्णा भवन भी इसी वर्ष की देन है. गोवर्धन के आसपास सड़क मार्गों को लेकर काफी काम हुआ तो दूसरी ओर प्राचीन स्थलों और कुंडों के जीर्णोद्धार कार्य की भी बानगी देखी गई. इनके अलावा भी बहुत से उल्लेखनीय विकास कार्य पर्यटन के दृष्टिगत मथुरा जिले में हुए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रमुख और जाने माने स्थलों के साथ साथ अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध स्थलों का भी विकास कराया जा सके. खासकर नए पर्यटन स्थलों के विकास पर इस वर्ष काफी काम देखने को मिला. मथुरा के सभी तीर्थ स्थलों पर भी इस वर्ष यात्री सुविधाएं बढ़ाई गईं. इस साल पूरी हुई कुछ परियोजनाएं 2019 में प्रारंभ हुईं, जिनमें से 261 लाख रुपये की लागत से नंदगांव के सांचौली गांव में ऐतिहासिक एवं धार्मिक चंद्रकुंड का सौंदर्यीकरण-जीर्णोद्धार का कार्य और 494 लाख रुपये की लागत से गोवर्धन में स्थित भरनाखुर्द सूर्यकुंड का जीर्णोद्धार शामिल है.
438 लाख रुपये से छाता के ग्राम गिडोह में गारूणि कुण्ड का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण, 439 लाख रुपये से मॉट मूला में हीराताल कुण्ड का जीर्णोद्धार / सौन्दर्यीकरण, 444 लाख रुपये से महावन के ग्राम रावल में रावल कुण्ड का जीर्णोद्धार / सौन्दर्यीकरण, 262 लाख रुपये से महावन के ग्राम सारस में भोई कुण्ड का जीर्णोद्धार / सौन्दर्यीकरण, 1380 लाख रुपये से राल स्थित विहार वन में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण एवं कुण्डों का सौन्दर्यीकरण / संरक्षण, 374 लाख रुपये से मॉट स्थित कबीर कुण्ड का जीर्णोद्धार / सौन्दर्यीकरण किया गया.
एक साल में पूरी हुई परियोजनाएं
● 402 लाख रुपये से छाता स्थित पयगांव में गोपाल कुण्ड का जीर्णोद्धार / सौन्दर्यीकरण एवं पहुंच मार्ग का कार्य
● 79 लाख रुपये से वृन्दावन परिक्रमा मार्ग से देवरहा बाबा घाट तक इण्टरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य
● 23 लाख रुपये से छटीकरा से राधाकुण्ड फ्लाई ओवर सड़क तक मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य
● 419 लाख रुपये से वृन्दावन में जयपुर मंदिर के सामने अन्नपूर्णा भवन का निर्माण
● 82 लाख रुपये से गोवर्धन में ग्राम गॉठोली स्थित गुलाल कुण्ड के सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य
● 69 लाख रुपये से गोकुल में यशोदा घाट का पुनर्विकास एवं नन्द बाबा मंदिर के निकट गलियों का विकास कार्य
● 130 लाख रुपये से गोकुल स्थित होली चबूतरा के सामने पार्किंग एवं सड़क निर्माण का कार्य

Global Times 7

Related Articles

Back to top button