गुजरात सूरत के कमिश्नर ने क्यों किया कानपुर देहात पुलिस को पुरस्कृत आइये जाने

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
• अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता गुजरात पुलिस, स्पेशल टीम कानपुर देहात व थाना अकबरपुर पुलिस की कार्यवाही से सूरत सिटी (गुजरात) में सोने के आभूषण चोरी करने की घटना कारित करने वाले वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
• अभियुक्त के कब्जे से कुल 14 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद।
कृपया अवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गुजरात पुलिस, एसओजी टीम व थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये श्री कार्तिक पुत्र भरतभाई वानावाला निवासी 145 हिना बंगलो भरथाना गाँव, थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात) के घर में दिनांक 30.6.2023 की रात्रि 12.00 बजे से सुबह 11.00 बजे के मध्य मकान के ऊपरी मंजिल से अज्ञात चोरों द्वारा सोने के आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात) में मु0अ0सं0- 0470/2023 धारा 454/457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त राजन कौशल पुत्र प्रेमनारायण कौशल उम्र 33 वर्ष निवासी नई मंडी फत्तेपुर कस्बा व थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात को दिनांक 22.07.2023 को कस्बा अकबरपुर में स्थित बाला जी मंदिर के पास से 14 लाख 20 हजार रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
नोट- गिरफ्तारी की सूचना तत्काल श्री अजय कुमार तोमर (आईपीएस) पुलिस कमिश्नर सूरत, गुजरात को जरिये दूरभाष दी गयी। जिस पर अजय कुमार तोमर (आईपीएस) कमिश्नर सूरत, गुजरात द्वारा गिरफ्तारी टीम को 40,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया व प्रशस्तिपत्र प्रदान करने की घोषणा की गयी।
पूछताछ- पूछताछ में अभियुक्त राजन कौशल पुत्र प्रेमनारायण कौशल निवासी नई मंडी फत्तेपुर कस्बा व थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात द्वारा बताया कि यह रुपये सूरत सिटी गुजरात से चोरी करके लाये गये सोने के आभूषण को बेचने से प्राप्त धनराशि का हिस्सा है। मेरे साथ के लोगो में बंटी सिंह, विमल सिंह, सज्जन निषार व बीनू निषार को पुलिस ने कुछ दिन पहले पकड़ लिया था किंतु मै अंधेरें का लाभ उठाकर मौके से भागने मे सफल रहा था तभी से मैं पुलिस के डर से इधर उधर छिप रहा था आज मैं अपने वकील से मिलने ही जा रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।
अभियुक्त को चिकित्सा परीक्षण कराने के उपरान्त सूरत पुलिस (गुजरात) द्वारा मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर देहात के समक्ष पेश कर ट्राजिट रिमाण्ड स्वीकृत किये जाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- राजन कौशल पुत्र प्रेमनारायण कौशल निवासी नई मंडी फत्तेपुर कस्बा व थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 0470/2023 धारा 454/457/380/411/34 भादवि0 थाना अल्थान सूरत सिटी, (गुजरात)
बरामदगी-
14 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- - श्री वीके पाटिल, उ0नि0, थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात)
- HC महेन्द्र सिह गोहिल (बैच न0 087) थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात)
- HC अमित वड़ोदरी (बैच न01696) थाना अल्थान, सूरत सिटी (गुजरात)
- श्री विनोद मिश्र, प्रभारी स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
- श्री सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना अकबरपुर, कानपुर देहात
- उ0नि0 मोनू शाक्य थाना अकबरपुर कानपुर देहात
- उ0नि0 गजेन्द्र पाल सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
- का0 781 आलोक सिंह, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
- का0 1206 प्रहलाद सिंह, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
- का0 574 सिध्दार्थ पाण्डेय, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
- का0 177 रोहिताश, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
- का0 172 रवीन्द्र रावत, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
- हे0का0 578 कमल सिंह, स्पेशल टीम, जनपद कानपुर देहात
- उ0नि0 श्री भारत सिह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
- हे0का0 660 अजीत कुमार , सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
- हे0का0 ध्यानेन्द्र सिह, सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
- का0 896 कपिल कुमार, सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात
- का0 1059 मो0 अकरम सर्विलांस सेल जनपद कानपुर देहात