नगर में धूमधाम के साथ निकाली गई प्रभु राम की बारात!

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना-भरथना कस्बे में श्री रामलीला कमेटी रजि० भरथना के द्वारा में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्रीरामलीला महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके चलते गुरुवार को कस्बे में भगवान श्री राम की भव्य बारात निकाली गई
गुरुवार को प्रभु श्री राम की भव्य बारात ब्लॉक परिसर कुंअरा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण हेतु निकली। राम बारात को पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल ने पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बण्टी के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तदुपरान्त श्रीराम बारात नगर के प्रमुख मार्ग मोतीगंज,तिलक रोड,बजाजा लाइन चौराहा,आजाद रोड, मण्डी रोड,पुराना भरथना आदि से भ्रमण करते हुए देर रात रामलीला महोत्सव स्थल पर पहुंची।

बारात में नगर भ्रमण के दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान हनुमान जी, शंकर जी,राम दरवार सहित कई देवी-देवताओं की झाकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
इस दौरान अध्यक्ष बड़े भदौरिया, सत्यप्रकाश यादव राजा, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल रज्जन, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल,जिला प्रभारी रवि पोरवाल छुन्नी,प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राजेश पोरवाल, राम जी भदोरिया, दीपक यादव,रानू यादव,संजीव यादव सहित तमाम वरिष्ठ ब सम्मानित समाजसेवी मौजूद रहे।