मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री, कुछ पर लगाम

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
20 जनवरी 2024
#अजीतमल,औरैया।
अजीतमल तहसील क्षेत्र में कस्बा मुरादगंज के ओम मेडिकल स्टोर में कोडीन सीरफ, एल्प्रेक्स टेबलेट , नाईट्रा बेट टेबलेट 10 एमजी ,फोर्ड विन इंजेक्शन इत्यादि दबाओ की अवैध बिक्री की जा रही है। जहा एक ओर सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाई निरंतर कस्बा मुरादगंज सहित अन्य मेडिकल स्टोरों पर बेची जाती है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है तथा आलम यह है की मेडिकल के आसपास शाम ढलते ही क्षेत्र के अराजक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। मेडिकल पर वह दवाई उपलब्ध हैं जो सरकार ने प्रतिबंधित कर रखी हैं, जिसमे कोडीन सीरफ, एल्प्रेक्स टेबलेट, नाईट्रा बेट टेबलेट 10 एमजी, फोर्ड विन इंजेक्शन इत्यादि दबाओ की अवैध बिक्री की जा रही है। औषधि निरीक्षक औरैया ज्योत्सिना आनंद और एसडीएम अजीतमल को कई बार सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि की औषधि निरीक्षक को कई मेडिकल स्टोरो से राहत के नाम पर धन पहुंचाया जाता है,तभी खुलेआम मेडिकल पर जहर बेचा जा रहा है और युवा पीढ़ी को अपराध की तरफ धकेला जा रहा है। औषधि निरीक्षक औरैया ज्योत्सिना आनंद ने बताया कि समस्त दवाएं प्रतिबंधित नहीं हैं, इसमें कुछ शॉल्ट प्रतिबंधित हैं, फिर भी निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लोगों के द्वारा धन उगाही की सूचना असत्य है।