उत्तर प्रदेशलखनऊ

अब आपको सुनाई देगा गुड मॉर्निंग इटावा आप सुन रहे हैं डमरु एफएम. तेजतर्रार इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा गुनगुनाए गए दो गीत

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-डमरू Fm की लॉन्चिंग इटावा क्लब में बड़ी धूमधाम से की गई.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे इटावा जिले के तेज तर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा व उनकी धर्मपत्नी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
उसी बीच जिले के तेज तर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने 2 गाने गुनगुना कर आए हुए इटावा क्षेत्र के दर्शकों का मन मोह लिया.-
कोई दीवाना कहता है.
कोई पागल समझता है..
मगर धरती की बेचैनी को…
बस पागल समझता है….

यह शाम मस्तानी.
मदहोश किए जा..
मुझे और कोई खींचे…
तेरी ओर लिए जा….
जिले के तेज तर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में कहा भगवान शिव का प्रतीक है डमरु रेडियो सुनिए मजे से सुनिए । और
शराब के नशे में गाड़ी मत चलाइए सीट बेल्ट लगाकर चलाइए घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है चाहे वह आपकी पत्नी. मां. बहन या बीबी आप उसका ध्यान रखिए ।
गाड़ी अच्छे से चलाइए आप खुश रहें आबाद रहें और आप ऐसा कार्य करें जिससे शहर का नाम हो ।
इटावा में भी अच्छे लोग हैं नवरात्र के शुभ दिन चल रहे हैं मां का सम्मान करें नारी का सम्मान करें ।
माफियाओं गुंडों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने में जो मजा आता है वह मजा आप भी लीजिए पुलिस का साथ दीजिए मुस्कुराए मस्त रहें खुश रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button