उत्तर प्रदेश

बाल विवाह रोकथाम के लिए ब्लाक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति की बैठक संपन्न !

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम, औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 28 मार्च 2025*
*#औरैया।*   आज 28 अप्रैल सोमवार को विकासखंड औरैया में मिशन वत्सल एवं बाल संरक्षण की बैठक तथा अक्षय तृतीया के उपलक्ष में बैठक का आयोजन विकासखंड अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बाल विवाह रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी। स्पॉन्सरशिप योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना रानी लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन बालक बालिकाओं का शोषण होने पर अपने संबंधित थाने को तत्काल में सूचित करें अधिनियम 2013 कन्या भ्रूण हत्या देखरेख संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे तथा महिलाओं के प्रति लेगिंग अपराधों के बारे में जानकारी दी गई हेल्प लाइन नंबरों के बारे में बताया गया। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा बनाए गये विशेष नियम और कानून के बारे में जानकारी दी गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button