पितृछाया से वंचित युवक की दिल्ली पुलिस में हुई नियुक्ति

देश के प्रधानमंत्री ने युवक को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र किया प्रदान
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
14 फरबरी 2024
#औरैया।
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। यह जब निखरती है तब खुशी का पैगाम लाती है। पितृछाया से वंचित कंचौसी के हीरानगर निवासी एक युवक प्रिंस उर्फ शनी की दिल्ली पुलिस में नियुक्ति होने पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया। युवक के दिल्ली पुलिस में नियुक्ति होने पर क्षेत्र एवं जनपद वासियों की ओर से बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है। प्रिंस एवं उनके परिजनों द्वारा दूरभाष के माध्यम से उपरोक्त आशय की जानकारी दी गई है।
आपको बताते चलें कि प्रिंस उर्फ शनी कुमार पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार उर्फ पप्पू पौत्र स्वर्गीय धीरेंद्र सिंह यादव हीरानगर निवासी का चयन दिल्ली-पुलिस में हो गया है। बताया कि उनकी 8000 की भर्ती में 338वीं रैंक आई है। जिनका नियुक्ति-पत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन प्रदान किया गया है। प्रिंस के पिता का उस समय निधन हो गया था जब वह मां की कोख में था। बताया जाता है कि प्रिंस के पिता बहुत ही सहृदय मिलनसार शख्सियत के धनी थे। उनके आकस्मिक निधन पर गांव में तीन दिन चूल्हे नहीं जले, जबरदस्त मातम छाया रहा। मां ने परिजनों के सहयोग से उसकी परवरिश की। बताया कि माता शशि यादव गृहणी हैं और चाची रीनू यादव एचडीएफसी बैंक में वित्तीय सलाहकार हैं। इसका श्रेय वह अपनी मां व चाची के साथ ही दादी माँ सुशीला देवी, बड़े चाचा मनोज व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग फिरोजाबाद मे कार्यरत छोटे चाचा राजीव कुमार के साथ गुरुजनों व बड़ों को दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन की शिक्षा उन्होंने विषम परिस्थितियों में पितृछाया नहीं होने के बावजूद काफी कुछ संघर्ष करते हुए दर्शन सिंह महाविद्यालय कंचौसी से प्राप्त की है। उप निरीक्षक भर्ती में वह एक अंक से मत खा गये, लेकिन सतत् प्रयास जारी रखा। उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से गजेंद्र सिंह, अंकित, शिवा, अंकुर, शिवम् टोनू, वंटी, पंकज हीरा नगर, बबलू यादव, मोनू गल्ला मंडी, पत्रकार शिवम पांडे, बीनू शुक्ला, दीपक पांडे, सुरेश यादव प्रफुल्ल शुक्ला, डॉ मनोज यादव, रामजी मिश्रा, ईशू, टिल्लू कानपुर केशरी, शनू, मनु, नेता रॉबिंस यादव, क्रिकेटर तनुज यादव, अश्वनी, झल्लू भाटिया, संदीप, लकी, बीटू, दिव्यांशी, शिव्यांशी व वेदांश आदि ने चयन होने पर बधाई संदेश के साथ खुशी का इजहार किया है। इसके साथ ही जनपद से बधाई संदेश देने वाले लोगों का सिलसिला जारी है।