धानी खेड़ा में प्रगतिशील किसान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कार्यक्रम का संचालन फसल चिकित्सक उद्यान पति बृजेंद्र प्रताप सिंह राजू गनेशी खेड़ा ने किया
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के धानी खेड़ा में यह कार्यक्रम जो कि हर वर्ष ग्राम गनेशीखेड़ा में आयोजित किया जाता था संख्या अधिक होने के कारण इस बार यह कार्यक्रम धानी खेड़ा के एस डी एम गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से 125 प्रगतिशील किसानों को उनके प्रतिभा अलंकरण से सुशोभित किया गया जिसमे उन्नाव जनपद के तथा अन्य जनपद के किसान भाई उपस्थित रहे था कम्बल वितरण का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे प्रगतिशील कृषकों का सम्मान, स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच व दवाएं।
जानवरो की दवाएं,कम्बल वितरण, प्रगतिशील कृषकों के उत्पाद, इफको का स्वल, कृषि विभाग का स्टवल, उद्यान विभाग का स्टाल लगा कर किसानों को बहुत प्रकार की जानकारी दी गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एम एल सी रामचन्द्र प्रधान जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से किसान भाइयों में जागरूकता आती है तथा किसान हमारे देश का अन्न दाता है। किसान भाइयों की उन्नति हमारी उन्नति है इस कार्यक्रम में बीघापुर की तेज तर्रार तहसीलदार अरसला नाज़ भी उपस्थित रहीं इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष अम्बुज सिंह चौहान जिला अध्यक्ष पवन शुक्ल, संजय पाण्डेय, कार्तिकेय दीक्षित आदि लोग एवं सैकड़ों की संख्या ने किसान भाई उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संचालन वृजेन्द्र प्रताप सिंह (राजू) फसल चिकित्सक (उद्यानपति) ने किया।