उत्तर प्रदेशलखनऊ
सरकारी समिति की खाद की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया ट्रक

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात
कानपुर देहात
साधन सरकारी समिति गोदाम की खाद बाहर प्राइवेट दुकान पर उतरते हुए किसानों ने पकड़ा,
किसानों ने ट्रक को पकड़कर प्रशासन को दी सूचना,
मौके पर पहुँचे लेखपाल ने खाद सहित ट्रक को पकड़ा,
सचिव व अध्य्क्ष की मिलीभगत से किसानों के सरकारी खाद की होती है कालाबाजारी,
खाद की कालाबाजारी के वजह से किसानों को समिति से नही मिल पाती है खाद

मौके पर पहुँचे सैकड़ो किसानों ने खाद की कालाबाजारी देख काटा हंगामा,
रसूलाबाद के बिल्हा गांव में सुमित ट्रेडर्स दुकान पर उतर रही थी खाद,
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के सिठऊ मताना साधन सरकारी समिति का मामला,






