जिलाधिकारी ने अकबरपुर रूरा चौराहे में नवनिर्मित लोकतंत्र सेनानी अमृत चौराहा का किया शुभारंभ !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
17 अगस्त 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन ने आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत अकबरपुर रूरा चौराहे पर नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा नवनिर्मित किए गए लोकतंत्र सेनानी अमृत चौराहा का जिलाधिकारी ने अनावरण किया, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अमृत चौराहा के निर्माण होने से जनपद में एक नया वातावरण स्थापित होगा, इसी तरह जनपद के अन्य चौराहों को भी अमृत चौराहा बनाया जाएगा, इसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी को पिछले दिनों नगर निकायों का चार्ज दिया गया था, उन्हीं के द्वारा अमृत चौराहों का निर्माण कराया जा रहा है, वही नगर वासियों में उत्साह की लहर नजर आए ।
इस मौके पर कस्बावासी मौजूद रहे।






