इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर तक करें आवेदन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ डॉ अजय राजावत औरैया।
औरैया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगारों, नवयुवकों, नवयुवतियों एवं परंपरागत कारीगरों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाये जाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत संचालित योजना में इच्छुक लोग जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इन योजनाओं में 25 लाख तक का ऋण दिलाये जाने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत, आरक्षित वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत एवं सभी वर्ग की महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान देने की योजना है। योजना में हिस्सा लेने के लिए खादी कमीशन की वेबसाइट पर सिर्फ ऑनलाइन आवश्यक प्रपत्रों के साथ आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 निर्धारित है।