उत्तर प्रदेश

पुष्प फाउंडेशन ने 22 लड़कियों की शादी में की आर्थिक मदद !

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो मे निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे दो दिनों मे मदद करके विधानसभा भगवन्तनगर मे हर गरीब जरूरतमंद का समय से मदद करके समाजसेवा मे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगातार प्रतिदिन पूरी विधानसभा क्षेत्र के हर गरीब हर जरूरत मंद की मदद करके लोगो के दिलो मे बनायीं गहरी पैठ बनायीं है,22 निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मदद कर जीता मानवता का दिल
बीघापुर तहसील अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो, सगवर मे शिवशंकर गौतम की बेटी की शादी मे, कुम्भी आलमपुर मे जमुनाशंकर गौतम की बेटी की शादी मे, बैजुवामऊ मे विनोद पासवान की बेटी की शादी मे, पनई बुजुर्ग मे रघुवीर की बेटी की शादी मे, धर्मदास खेड़ा मे रामकुमार सिंह की बेटी की शादी मे, किशुनी खेड़ा मे धनीराम की बेटी की शादी मे,डोकरई मे पुट्टीलाल सैनी की बेटी की शादी मे, मनी खेड़ा मे अमन लोधी के यहाँ बेटी की शादी मे, सत्यनारायण लोधी रामपुर खरही की बेटी की शादी मे, दीनदयाल सिंह बक्सर की बेटी की शादी मे, अमृतलाल गौतम अकवारा की बेटी आदि निर्धन  परिवार की बेटियों की शादी मे सहारा बने पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने जरूरत मंद विभिन्न परिवारों की बेटी की शादी के मौके पर पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी अनुपस्थित मे अपने प्रतिनिधि आर के सिंह मामाजी को जरूरत मंद परिवारो को अपनी पुष्प फाउंडेशन की वरिष्ठ टीम के साथ मांगलिक कार्य मे शरीक होने के लिए मौके पर भेजा पुष्प फाउंडेशन के सदस्यों ने परिवारो को आर्थिक मदद की व नवयुगल जोड़ी के सुखमय भविष्य की शुभकामनायें दी है पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा लगातार की जा रही मदद से विधानसभा वासियों को व हर जरूरत मंद परिवारो को उम्मीद की एक किरण मिली है मदद मिलने पर जरूरत मंद परिवार ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मिली मदद पर खुशी जाहिर की है व ग्राम वासियो ने भी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गयी मदद की सराहना की है इस मौके पर मैनेजर सिंह,बच्चू सिंह,राघवेंद्र सिंह,अशोक कुमार,सेनू यादव,पंकज सिंह,आशु सिंह,कमलेश यादव,जुगराज सिंह,अनूप यादव,दीपक सिंह, रामजी यादव, प्रखर सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button