उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

  • राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरीय) व स्ट्रीट वेंडर्स लाभार्थियों से की वार्ता, दी जानकारी*

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

01 जून, 2023।

रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) के लोगों में ‘स्वनिधि’ योजना के प्रति जागरूकता के दृष्टिगत माननीय राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला जिलाधिकारी नेहा जैन, ने इको पार्क सामुदायिक भवन माती में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ कर रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अथितियों को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
स्वनिधि महोत्सव के आयोजन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) वालों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘स्वनिधि योजना’ शुरू की है।इस योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शुरू किया है, जिसका उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वालों को न केवल ऋण देकर सशक्त बनाना है तथा उनका पूर्ण विकास और आर्थिक उन्नयन करना है। स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जायेगा, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थी को तीन चरणों में ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में पहले वर्ष की अवधि के लिए 10,000 रुपये दिए जाते है, उसके बाद व्यवसाय के विस्तार को संभव करने के लिए, पहले के ऋणों के पुनर्भुगतान पर क्रमशः दूसरे और तीसरे साल में 20,000 रुपये और 50,000 रुपये के बढ़े हुए ऋण प्रदान किए जाते हैं। जिससे कि लाभार्थी अपने रोजगार को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने में किसी भी लाभार्थी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो डूडा कार्यालय में सम्पर्क अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रथम ऋण 3670 ,द्वितीय ऋण 535 एवं तृतीय ऋण 20 लाभार्थियों को प्राप्त हो चुका है। पी0एम0 स्वनिधि योजना से लाभान्वित अधिकतम डिजिटल लेनदेन करने वाले 10 लाभर्तियों को प्रमाण पत्र एवं नगर निकाय के 10 कर्मचारी जिन्होंने लाभार्तियों के लोन वितरण एवं डिजिटल लेनदेन हेतु प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
माननीय राज्यमंत्री ने महोत्सव के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वनिधि महोत्सव में स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) वालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त हेतु ऋण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले (स्ट्रीट वेंडर) भारत की आर्थिक विकास यात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं और किफायती दरों पर वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध कराकर रहन-सहन के खर्च को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा इस योजना के अतंर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को अपनी आजीविका/व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कार्यशील पूंजी के रूप में ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें अन्य मूलभूत सुविधायें भी मुहैया करायी जा रही है।
स्वनिधि महोत्सव स्ट्रीट वेंडरों की विकास गाथा और भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को पहचानना है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्यमियों के साथ उनकी सफलता का जश्न मनाना और क्रेडिट अनुशासन, डिजिटल व्यवहार का प्रदर्शन करने और पीएम स्वनिधि योजना के साथ अपने सूक्ष्म व्यापार कौशल को प्रदर्शित करने की उनकी यात्रा का सम्मान करना है। रेहड़ी-पटरी वालों को कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई थी ताकि वे अपने व्यवसायों को फिर से शुरू कर सकें। यह योजना रेहड़ी-पटरी वालों के वित्तीय समावेशन का व्यापक प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस योजना से पहले, रेहड़ी-पटरी वाले लोग पूंजी के लिए उच्च ब्याज दरों पर ऋण देने वाले अनौपचारिक माध्यमों पर निर्भर थे। यह महोत्सव गणमान्य हस्तियों और अन्य हितधारकों की सम्मानित उपस्थिति में रेहड़ी-पटरी वालों और उनके परिवारों को जोड़ेगा। उन्होंने स्वनिधि महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए देश के रेहड़ी-पटरी वालों का शुभकामनाऐं दी।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता ने भी विस्तार से योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री व जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरीय एवं स्ट्रीट वेंडर्स के लाभार्थियों से वार्ता भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान, पी0ओ0 डूडा हर्ष अरविंद ,शहर मिशन प्रबंधक हिमांशु मिश्रा, सी. एल. टी. सी इंजीनियर अंशित श्रीवास्तव,सामुदायिक आयोजक वीर प्रताप सिंह, जिला समन्यवक दीपक मिश्रा ,बैंक प्रबंधक, तथा रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button