बारिश के साथ पड़े ओलो ने था मी किसानों की सांसे फसल पड़ी है अभी खेतों में ही !

ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखना बकेवर
इटावा । विकासखंड महेवा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा गेहूं की कटाई का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ कुछ किसान ने अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर भी नहीं पाई और आज भारी बारिश के साथ ओले पड़ने से किसानों की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है किसानों की किस्मत उनकी फसल से जुड़ी हुई है ।

और फसल अभी भी खेत से कटने के बाद भी गठ ओं के रूप में खेत में ही पड़ी है और ऊपर से देवी प्रकोप के कारण किसान की जान कंठ में अटकी हुई है जोरदार बारिश के साथ साथ बड़े-बड़े ओले पड़ने के कारण किसान भारी परेशान उसे अपनी फसल के चौपट होने का अंदेशा है, गुलाबपुरा बिजौली निवासी विपिन कुमार यादव ने बताया कि हमारे क्षेत्र में अत्यधिक ओले पड़े जिससे फसल को भारी नुकसान हुआ तथा पशु भी इसकी चोट खाने से वंचित नहीं रह पाए ।