उत्तर प्रदेश

गौरव का नया गाना रिलीज: हजारों यूजरों की रही धूम-भरथना के युवा स्टार और स्वम गायक हैं गौरव कुमार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

= पहले ही दिन हजारों युवा यूजरों ने गाना किया पसंद,

भरथना,इटावा। भरथना कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर निवासी युवा स्टार व स्वम के गायक गौरव कुमार ने शनिवार को अपना दूसरा नया गाना “तुझे गर्लफ्रेंड कहूं या कहूं मैडम तेरे बिन एक पल ना रहूं मैडम” जैसे ही रिलीज किया उनके गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचादी,और पहले ही दिन हजारों युवा यूजरों ने उनके नए गाने को पसंद कर उन्हें और उनकी पूरी टीम को बधाइयां दीं हैं।
भरथना की लोकप्रिय आर चंद्रा म्यूजिक कम्पनी के स्टूडियो में अपना दूसरा नया गाना रिलीज करते हुए युवा स्टार गौरव कुमार ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि यह गाना उनके द्वारा खुद ही लिखा गया है और खुद ही मुख्य किरदार के रूप में एक्टिंग की है, जबकि हरियाणा की मशहूर लेडी एक्टर मीनू ने युवती की भूमिका का सफल भूमिका निभाई है।
उन्होंने बताया उनका यह पूरा गाना हरियाणा में फिल्माया गया है,और उनके इस नए सांग में एक कहानी को फिल्माया गया है जिसमें एक दबंग स्टूडेंट को कॉलेज की एक मैडम शिक्षिका से प्यार हो जाता है,और दबंग स्टूडेंट अपनी शिक्षिका मैडम से अपनी दबंगई वाली स्टाइल में कहता है,”तुझे गर्लफ्रेंड कहूं या कहूं मैडम तेरे बिन एक पल ना रहूं मैडम”
उन्होंने बताया कि उनकी टीम के रूप में अन्य सभी एक्टर्स हैप्पी वर्मा र्रिंशु,अमन,भोलू पंडित,ऋतिक,सौरभ,विकास, निशांत आदि कस्बा भरथना के सामिल हैं। जबकि उनके इस नए गाने में उनका साथ हरियाणा की मशहूर लेडी सिंगर नोनू राणा ने अपनी आवाज़ में दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button