उत्तर प्रदेश

कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल जीतने वाली  टीमों(पुरुष व महिला टीम)को पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने नकद पुरस्कार व ट्राफी देकर किया सम्मानित

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव बीघापुर तहसील क्षेत्र के गाँव सीसी बैदरा मे आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।



प्रतियोगिता का शुभारम्भ भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया  प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश  के दर्जनो जनपदो की टीमों ने प्रतिभाग किया जिनमे प्रमुख है, कन्नौज टीम, मैनपुरी,प्रतापगढ़, रायबरेली, कानपुर,एटा, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर आदि जनपदों की टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया,महिला टीम की कबड्डी मे माँ गंगा क्लब बैदरा ने कन्नौज टीम हराकर ट्राफी पर कब्जा प्राप्त किया जबकि पुरुष टीम मे सेवन वंडर्स टीम ने माँ गंगा क्लब बैदरा को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया प्रत्येक विजेता टीम को पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने 5100 रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया  विजेता पुरुष टीम  के विजेता कप्तान प्रदीप को 5100 रुपए दिये वही महिला कबड्डी विजेता टीम की कप्तान नेहा रावत को 5100 रूपये देखकर सम्मानित किया महिला टीम के कप्तानों को दिया वही उपविजेता टीम पुरुष के कप्तान शौर्य पांडेय को 2100 रूपये व महिला उपविजेता टीम की कप्तान खुशी को भी 2100 रूपये का पुरुस्कार दिया माँ गंगा कबड्डी कमेटी के अध्यक्ष प्रांशू सिंह को 11000 हजार रूपये की सहयोग धनराशि कमेटी को प्रदान की है,रेफरी कृष्ण प्रताप सिंह व शिखा रही कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी रोहित सिंह ने किया,पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण अंचलो के सबसे पुराने खेलो मे से एक कबड्डी खेल मे पुष्पा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह व उनके बड़े भाई मानवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्तसाहवर्धन किया व लोगो सम्बोधित करते हुवे कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना को चाहिये खेलो से ही नयी हमारे यहाँ छिपी प्रतिभाये को निखारने मे मदद मिलती है क्षेत्र के युवाओं मे खेलो के प्रति संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी जहाँ पर हमारी जरूरत हो हर सम्भव सहयोग दूंगा मेरा सपना है कि कबड्डी के क्षेत्र मे भी बैसवारे का देश विश्व मे सबसे ऊपर हो इस मौके पर मुख्य रूप से बीघापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह परौरी, प्रमुख पति पवन पासवान,भोले सिंह प्रधान,जिला पंचायत सदस्य चंद्रभूषण, रोहित सिंह, पप्पू सिंह,फूलचंद्र यादव,राघवेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, निशाकांत दीक्षित, मुन्ना सिंह बक्सर,पंकज सिंह,पिंटू मिश्रा,गोलू सिंह, कमलेश यादव, शेरू सिंह,प्रखर सिंह,रामसजीवन यादव, जयंत सिंह सोनू, रामजी यादव, प्रांशु सिंह,मनिया अवस्थी, महेंद्र अतुल मोहित, शमशेर मनोज लाखन सिंह सतीश आदि मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button