उत्तर प्रदेश

वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवा होगा

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भगवंत नगर के विधायक आशुतोष शुक्ला ने ग्रामसभा बजौरा निवासी शहीद अमर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिवार से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।
शहीद अमर बहादुर सिंह कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।

उनके पिता मनमोहन सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे अजय के बारहवें पर घर आने वाले थे। लेकिन वह सदा के लिए हम लोगो को छोड़ चले गए। आज भी परिजन उस पल को याद कर भावुक हो जाते हैं। शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

विधायक शुक्ला ने इस अवसर पर कहा, “मैं बैसवारा की धरती पर, बैसवारे के लाल को यह बैसवारा सेवक शत-शत नमन करता है। हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है।” उन्होंने शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी रनवीर सिंह ने भी अमर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया।

कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिवस 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत और वीर शहीदों के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button