पति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी से की मारपीट
एक अन्य घटना में कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ को पीटा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
18 अक्टूबर 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के गाँव अटिया नुनारी बहादुर पुर में एक व्यक्ति अपने छोटे भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के साथ गाली गलौज व मारपीट की अटिया गाँव निवासी राजू पुत्र लालाराम अपने भाई टिंकू के साथ घर पर कुछ काम कर रहे थे, उर्मिला पत्नी राजू से किसी बात पर विवाद हो गया जिसमें पहले राजू द्वारा अपनी पत्नी से गाली गलौज किया गया , उर्मिला के द्वारा गालियों का विरोध करने पर दोनों भाइयों द्वारा लाठी डन्डों से पीटा गया जिससे उर्मिला के सिर व शरीर में चोटें लगीं है | दूसरी घटना-
एक अन्य घटना में कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी माँ के साथ मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया, गाँव नया पुरवा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी कन्हैया पुत्र राम लखन ने अपने घर का सामान चुपके से बेंच डाला जब इस बात की जानकारी माँ उमा देवी को हुई तो बेटे कन्हैया से नाराज हुई जो बेटे को नागवार लगा और क्रोध में आकर पहले अपनी माँ को गाली दीं, माँ के द्वारा विरोध करने पर मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया |
उक्त दोनों ही घटनाओं के संदर्भ में विधिक कार्यवाही करने हेतु दोनों ही पीड़ितों द्वारा शिवली कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज की गई घटनाओं की अग्रिम कार्यवाही करने के लिए जांच करायी जा रही है |