घने कोहरे ठंड गलन भरी हवाओ से लोग बेहाल।

नगर से लेकर गांव तक आलाव का लूट खशोट के चलते कोई ब्यवस्था नही।
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी रसडा
रसडा (बलिया) साल के पहले दिन से लगातार ठंड का कहर जारी है जहा भगवान भास्कर का दर्शन नही दिये सप्ताह के 5 दिन बाद सप्ताह के दोपहर बाद हल्का धूप के साथ सूर्य देव दिखाई दिये जिससे लोगो को कुछ राहत मिली किन्तु रविवार सोमवार और मंगलवार को भी ठंड का कहर से दिनचर्या प्रभावित रहा कडाके ठंड बर्फीले हवा गलन से जानवर जीव जन्तु और लोग बेहाल रहे।गाव मे सब्जी के खेती करने वाले किसान परेशान है हालांकि रवि की खेती के लिए लाभदायक बताया जा रहा है ठंड के इस मौसम मे ससोमवार को तापमान 16 रहा बही न्यूनतम गिरकर पारा 6 डीग्री सेल्सियस हो गया गलन भरी पछुवा हवा चलने से ठिठुरन बढ गया जिससे कामकाज सिथिल व प्रभावित हो गया नगर से लेकर गांव तक ठंड की कहर से दिनचर्या बेपटरी होने लगा रहा नगर क्षेत्र से लेकर गांव के इलाके मे आलाव की कोई ब्यवस्था न होने लोगो को कष्टदायी साबित हो रहा है । आलम यह कि शहर मे दुकानदार गत्ते लकडी टायर जला कर थोड़ा ठंड से निजात पा कर समय व्यतीत कर रहे है सोमवार घनघोर कोहरे गलन भरी हवाओ सिलसिला रहा कोहरे के छटा छाया रहा जिससे वाहन सडको पर लाइट जलाकर चलाना पड रहा था ठंड के चलते लोग घरो मे दुबके रहे बाजार मे जरूरत की सामान की खरीदारी करने वालो की कमी रही जिसे खाने पीने वाले सामान से लेकर अन्य सामान की बिक्री पर असर पड़ा है।